हजारीबाग/केरेडारी: पुलिस फायरिंग के विरोध में बुधवार को बड़कागांव व केरेडारी बंद रहा. झाविमो व वाम दलों ने हजारीबाग और रामगढ़ बंद बुलाया था.
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, सांसद यशवंत सिन्हा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक प्रदीप यादव, योगेंद्र साव, विनोद सिंह, सीपीआइ के राज्य सचिव, गौतम सागर राणा, शिवलाल महतो, तिलेश्वर साहू समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि पगार गांव पहुंचे. मृतक व घायलों के परिजनों से मिले. पुलिस फायरिंग के लिए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.
केसर महतो का अंतिम संस्कार
इस बीच एनटीपीसी की चट्टीबारियातु कोल खनन परियोजना के साइड कार्यालय व फील्ड हॉस्टल के निर्माण को लेकर पुलिस फायरिंग में मारे गये केसर महतो का अंतिम संस्कार दोपहर तीन बजे तेलिया दोहर नदी तट पर हुआ. बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव, ब्रजकिशोर जायसवाल व लोकनाथ महतो ने भी घाट पर जाकर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले चिकित्सक दल डॉ एसआर दांगी, डॉ आरके जायसवाल, डॉ एसडी सिंह ने केसर महतो के शव का पोस्टमार्टम किया.