रांची: चारु मजूमदार और कन्हाई चटर्जी के शहादत दिवस को लेकर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 28 जुलाई को झारखंड, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल बंद का एलान किया है.
नक्सली 28 जलाई से तीन अगस्त तक शहादत दिवस मनायेंगे. इधर, नक्सली बंद की घोषणा के देखते हुए पुलिस मुख्यालय के स्पेशल ब्रांच ने राज्य के सभी एसपी को अलर्ट कर दिया है.
आशंका जतायी गयी है कि माओवादी इस दौरान शहीद साथियों का बदला लेने के लिए पुलिस या अर्धसैनिक बल पर हमला कर सकते हैं. सार्वजनिक स्थान भी नक्सलियों का निशाना हो सकता है.