21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी स्क्रीन पर लाइव देखें बाबा का जलाभिषेक

रांची: सावन में पहाड़ी मंदिर में जल चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पहाड़ी मंदिर तैयार है. पहाड़ी मंदिर विकास समिति, जिला प्रशासन व रांची नगर निगम द्वारा इसके लिए व्यापक तैयारी की गयी है. जल चढ़ाने के दरम्यान भीड़ को कैसे नियंत्रित करके रखा जाये, इसके लिए भी प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम […]

रांची: सावन में पहाड़ी मंदिर में जल चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पहाड़ी मंदिर तैयार है. पहाड़ी मंदिर विकास समिति, जिला प्रशासन व रांची नगर निगम द्वारा इसके लिए व्यापक तैयारी की गयी है. जल चढ़ाने के दरम्यान भीड़ को कैसे नियंत्रित करके रखा जाये, इसके लिए भी प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया जा रहा है. रविवार को सदर एसडीओ अमित कुमार ने पहाड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संचालन समिति के 14 सदस्यों के साथ बैठक कर उनके कार्यो का बंटवारा भी किया.

लाइव देख सकेंगे जलाभिषेक
इस वर्ष सावन में श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर एलसीडी टीवी लगायी जायेगी. एलसीडी टीवी में श्रद्धालु लाइव भगवान भोले नाथ के जलाभिषेक व पूजा अर्चना को देख सकते हैं. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पूरे पहाड़ी पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इन कैमरों को एक कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है. यहां से पुलिस प्रशासन के लोग सभी श्रद्धालुओं पर नजर रख सकते हैं.

कारपेट बिछाया जा रहा है सीढ़ियों पर
पहाड़ी मंदिर में इस वर्ष भी श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए मंदिर के प्रवेश द्वार से दाहिने होकर ऊपर को जायेंगे. वहीं जल चढ़ाकर श्रद्धालु वापस मुख्य द्वार से होकर बाहर निकलेंगे. पहाड़ी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पहाड़ी सुंदर लगे इसके लिए ऊपर को जाने वाले सीढ़ियों में टाइल्स लगाया जा रहा है. वहीं जिन सीढ़ी में टाइल्स लगा हुआ है उसमें कारपेट बिछाया जा रहा है ताकि श्रद्धालु फिसल कर गिर न जाये.

जगमग मिलेंगे रास्ते
पहाड़ी मंदिर के ऊपर के ओर जाने वाले रास्ते पर निगम द्वारा एक दर्जन से अधिक वेपर लाइट लगाया गया है. इसके अलावा निगम की योजना इन रास्तों पर हैलोजन लगाने की है. ताकि पहाड़ी के आसपास के सड़कों पर अंधेरा न दिखे.

इस वर्ष भी रास्ते का निर्माण अधूरा
पहाड़ी मंदिर के ऊपर तक आने वाली सड़क का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. आरआरडीए द्वारा निर्मित इस सड़क पर अभी प्रोटेक्शन वाल का निर्माण किया जा रहा है. सड़क के निर्माण कार्य की गति धीमी है. लगता है इस सावन भी इस सड़क से श्रद्धालु ऊपर नहीं जा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें