नयी दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम को रांची पहुंच रहे हैं. अगले दिन शुक्रवार को वह सारंडा के मनोहर पुर ब्लॉक के जरायकेला गांव पहुंचेंगे. वहां मकरांडा से फुलबारी के बीच पीएमजीएसवाइ के तहत बनी सड़क का उद्घाटन करेंगे.
दिन के साढ़े ग्यारह बजे वह चाईबासा में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
इस बैठक में जिले के सभी अधिकारी मौजूद होंगे. रात में वह चाईबासा में ही रुकेंगे.शनिवार को वह सुबह 11 बजे कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. कोल्हान विश्वविद्यालय का यह पहला दीक्षांत समारोह है. समारोह में भाग लेने के बाद वह अपराह्न् एक बजे सड़क मार्ग से जमशेदपुर होते हुए रांची आयेंगे. रांची से वह कोलकाता के लिए प्रस्थान करेंगे.