आर्थिक स्थिति है खराब, फिर भी आपके बच्चे कर सकेंगे निजी स्कूल में पढ़ाई, जानें विस्तार से

अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और आप अपने बच्चे को निजी स्कूल में पढ़ाना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है. निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) के तहत पलामू और गढ़वा में 25 प्रतिशत बच्चों का नामांकन होना है.

By Aditya kumar | March 15, 2023 2:42 PM

Admission In Private School : अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और आप अपने बच्चे को निजी स्कूल में पढ़ाना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है. निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) के तहत पलामू और गढ़वा में 25 प्रतिशत बच्चों का नामांकन होना है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अभिवंचित समूह के बच्चों के लिए यह अधिसूचना जारी की गयी है. पलामू जिला शिक्षा अधीक्षक और गढ़वा जिला शिक्षा अधीक्षक ने इसके निमित एक नोटिस जारी किया है.

विश्रामपुर प्रखण्ड के 2  और सदर मेदिनीनगर के 6 स्कूल

अगर बात करें करें पलामू के विद्यालयों की तो जिले में कुल 12 विद्यालय ऐसे है जहां 25 प्रतिशत सीटों पर बीपीएल छात्र एवं छात्राओं का नामांकन होना है. विश्रामपुर प्रखण्ड के 2 स्कूल, सदर मेदिनीनगर के 6 स्कूल, चैनपुर के 3 स्कूल और सदर प्रखण्ड के एक स्कूल में अब 25 प्रतिशत सीटों पर बीपीएल केटेगरी के विद्यार्थियों का नामांकन होगा.

विद्यालयों की सूची

1. आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेहला – 25 सीटों पर नामांकन

2. बिमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन, बैरिया – 08 सीटों पर नामांकन

3. MKDAV स्कूल, चियॉकी – 20 सीटों पर नामांकन

4. एलित पब्लिक स्कूल, चियॉकी – 10 सीटों पर नामांकन

5. रोटरी स्कूल, चैनपुर – 20 सीटों पर नामांकन

6. ब्राइट लैंड स्कूल, बाई पास रोड – 20 सीटों पर नामांकन

7. हेरिटेज इन्टर नैशनल स्कूल, चियॉकी – 15 सीटों पर नामांकन

8. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, शाहपुर – 05 सीटों पर नामांकन

9. दीप्ति निकेतन मध्य विद्यालय, नावाडीह, रामगढ़ – 20 सीटों पर नामांकन

10. संत मरियम पब्लिक स्कूल, सेवा सदन रोड – 50 सीटों पर नामांकन

11. भागमनी चंद्रवषी पब्लिक स्कूल – 10 सीटों पर नामांकन

12. ओरिएंट पब्लिक स्कूल, सदर – 15 सीटों पर नामांकन

गढ़वा के 23 विद्यालयों में होगा नामांकन

वहीं, गढ़वा के कुल 23 विद्यालयों में इसी प्रक्रिया के अनुसार बीपीएल के विद्यार्थियों का 25 फीसदी सीटों पर नामांकन होना है, जिसमें भंडरिया, भवनाथपुर, रंका और मझिआव प्रखण्ड के एक-एक विद्यालय, मेराल, डंडई और नगर उँटारी प्रखण्ड के दो दो विद्यालय और गढ़वा प्रखण्ड के 13 विद्यालय शामिल है.

नामांकन से जुड़ी जरूरी तारीख

विद्यालय से आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख : 15 मार्च से 22 मार्च तक

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 24.03.2023

स्कूल से प्रखण्ड संसाधन केंद्र में आवेदन जमा करने की तिथि: 25.03.2023

प्रखण्ड संसाधन केंद्र से जिला कार्यालय में आवेदन जमा करने की तिथि: 26.03.2023

गठित कमिटी द्वारा आवेदन की स्क्रूटनी कर अंतिम सूची निर्माण : 27.03.2023 – 30.03.2023

अंतिम अनुमोदित सूची प्रखंडों के माध्यम से विद्यालयों को उपलब्ध कराने की तिथि : 31.03.2023

प्रथम चरण के नामांकन की अंतिम तिथि : 01.04.2023 – 05.04.2023

Next Article

Exit mobile version