17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के पांच कारा अधिकारी निलंबित

रांचीः राज्य की 23 जेलों में औचक निरीक्षण के दौरान मोबाइल फोन की बरामदगी व व्यवस्थाओं में कमी पाये जाने पर एक सहायक कारा महानिरीक्षक व कारा अधीक्षक सहित कुल पांच जेल अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि डेढ़ दर्जन अन्य जेल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया […]

रांचीः राज्य की 23 जेलों में औचक निरीक्षण के दौरान मोबाइल फोन की बरामदगी व्यवस्थाओं में कमी पाये जाने पर एक सहायक कारा महानिरीक्षक कारा अधीक्षक सहित कुल पांच जेल अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि डेढ़ दर्जन अन्य जेल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

गृह
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेल मुख्यालय रांची में सहायक कारा महानिरीक्षक दीपक कुमार विद्यार्थी, रांची स्थित बिरसा मुंडा कारागार के कारा अधीक्षक डीके प्रधान, चतरा मंडल कारा के कारा अधीक्षक भागीरथ काजी, तेनुघाट कारा के अधीक्षक रमेश प्रसाद और जमशेदपुर के कारा अधीक्षक अली ग्रेस कुल्लू को निलंबित कर दिया गया है. राज्यपाल के आदेश के बाद गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

विदित हो कि सात जुलाई को देर रात राज्य की 23 जेलों में औचक निरीक्षण किया गया था. इस दौरान जेल से मोबाइल फोन आदि बरामद हुए थे. वहीं, रांची स्थित बिरसा मुंडा कारागार के कारा अधीक्षक डीके प्रधान पर पिछले वर्ष जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पिटाई करवाने के आरोप भी लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें