10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा जेल कांड : दो को पुलिस ने पकड़ा, 15 पुलिस कर्मी सस्पेंड

चाईबासा : मंगलवार कोचाईबासा के एक जेल से भाग रहे कैदियों पर पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने सेदो कैदियों की मौत हो गयी थी, जबकि तीन घायल हो गये थे. घायल तीन कैदियों का इलाज जेल में ही किया जा रहा है. इस मामले में बुधवार को एक प्रगति यह हुई है कि पुलिस ने […]

चाईबासा : मंगलवार कोचाईबासा के एक जेल से भाग रहे कैदियों पर पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने सेदो कैदियों की मौत हो गयी थी, जबकि तीन घायल हो गये थे. घायल तीन कैदियों का इलाज जेल में ही किया जा रहा है.

इस मामले में बुधवार को एक प्रगति यह हुई है कि पुलिस ने आज दो लोगों को पकड़ने में कामयाबी पायी है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये लोग वही भागे कैदी हैं या कोई और. पुलिस ने इन्हें धूल-मिट्टी में सनी हुई अवस्था में पकड़ा. बाद में इन्हें जेल ले जाया गया, फिर वहां से सीआरपीएफ कैंप ले गये हैं. उधर, इस मामले में ड्यूटी पर तैनात 15 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

कल कैसे घटी थी घटना

सूत्रों के मुताबिक परिजनों ने जब उन कैदियों को खाने की टिफिन पहुंचायी थी तो उसमें मिर्च के पाउडर भी थे. जब कैदियों को कोर्ट में पेशी के बाद मंडल कारा में एंट्री करायी जा रही थी उसी वक्त किसी कैदी ने अपने टिफिन से मिर्च पाउडर निकाला और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के आंखों में फेंक दिया.

इसके बाद करीब 15-16 कैदी वहां से भागने लगे. इसी क्रम में पुलिस ने भाग रहे कैदियों पर गोली चला दी. इस घटना में दो कैदियों के मारे जाने की खबर है और तीन गंभीर रुप से घायल है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में 10-12 कैदी भागने में सफल रहे. पुलिस फरार कैदियों की धरपकड के लिए सघन छापामारी कर रही है. चाईबासा से लगे उडीसा की सीमा को भी सील कर दिया गया है.

फरार कैदियों के बारे में बताया जा रहा है कि उनमें से आठ नक्सली संगठन से हैं और कुछ पर हत्या, लूट जैसे जघन्य अपराध के आरोप हैं. कुछ कैदी तो ऐसे भी हैं जिन्हें उम्र कैद की सजा मिली हुई है.

पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. चाईबासा के एसपी ने भी दो कैदियों के मारे जाने की पुष्टि की है. मामले की छानबीन की जा रही है.
पुलिस प्रवक्ता अनुराग गुप्ता ने बताया गया कि मारे गये दोनों कैदी नक्सली थे. मारे गये दोनों नक्सलियों के नाम रामविलास तांती और पी दास है. उन्होंने बताया कि जो तीन घायल हैं उसमें से भी एक नक्सली है और दो सामान्य कैदी है. एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से बात करते हुए गुप्ता ने बताया कि घटना कैसी हुयी और कैदियों ने इसे कैसे अंजाम दिया यह जांच का विषय है.
पुलिस उप महानिरीक्षक (कोल्हन) मोहम्मद नेहाल ने बताया कि यह घटना उस वक्त घटी जब आज अदालत की सुनवाई में पेश करने के बाद कैदियों को वापस लाकर उनकी गिनती की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें