चाईबासा : मंगलवार कोचाईबासा के एक जेल से भाग रहे कैदियों पर पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने सेदो कैदियों की मौत हो गयी थी, जबकि तीन घायल हो गये थे. घायल तीन कैदियों का इलाज जेल में ही किया जा रहा है.
इस मामले में बुधवार को एक प्रगति यह हुई है कि पुलिस ने आज दो लोगों को पकड़ने में कामयाबी पायी है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये लोग वही भागे कैदी हैं या कोई और. पुलिस ने इन्हें धूल-मिट्टी में सनी हुई अवस्था में पकड़ा. बाद में इन्हें जेल ले जाया गया, फिर वहां से सीआरपीएफ कैंप ले गये हैं. उधर, इस मामले में ड्यूटी पर तैनात 15 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
कल कैसे घटी थी घटना
इसके बाद करीब 15-16 कैदी वहां से भागने लगे. इसी क्रम में पुलिस ने भाग रहे कैदियों पर गोली चला दी. इस घटना में दो कैदियों के मारे जाने की खबर है और तीन गंभीर रुप से घायल है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में 10-12 कैदी भागने में सफल रहे. पुलिस फरार कैदियों की धरपकड के लिए सघन छापामारी कर रही है. चाईबासा से लगे उडीसा की सीमा को भी सील कर दिया गया है.
फरार कैदियों के बारे में बताया जा रहा है कि उनमें से आठ नक्सली संगठन से हैं और कुछ पर हत्या, लूट जैसे जघन्य अपराध के आरोप हैं. कुछ कैदी तो ऐसे भी हैं जिन्हें उम्र कैद की सजा मिली हुई है.