उसने खुद को जैप के आइजी का रीडर बता कर जैप के बैकलॉगपदों पर बहाली के लिए करीब 30 युवकों से 30-30 हजार रुपये लिये थे. उनसे होटलों में साक्षात्कार लिया जाता था. गत रविवार को ठगी के शिकार युवकों की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस के अनुसार ठगी के शिकार युवक खूंटी, गुमला और झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के रहनेवाले हैं.
गिरफ्तार प्रमोद कुमार के पास से पुलिस ने कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार प्रमोद कुमार जब किसी युवक से मिलता था, तब उसे कहता था कि जैप में बैकलॉग में दो पद रिक्त हैं.