रांची: 34 वें राष्ट्रीय खेल से संबंधित स्टॉक में उपलब्ध खेल सामग्री की विवरणी उपलब्ध कराने के लिए निगरानी एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा ने खेल विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है. एएसपी ने निदेशक को बताया है कि वह होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भौतिक रूप से निरीक्षण कुछ दिन पहले कर चुके हैं.
उन्हें पता चला कि खेल विभाग/ खेल प्राधिकरण द्वारा एक समिति का गठन कर काफी सामानों को सील बंद कर रखा गया है. इसके अलावा खेल संघों द्वारा खेल सामग्री को अपने कब्जे में रखा गया है. टिकैत उमरांव शूटिंग रेंज स्टेडियम में रखी खेल सामग्री की जांच करने पर पता चला कि करीब 75 लाख रुपये की खेल सामग्री भारतीय राइफल संघ दिल्ली के पास है.
पहले भी नौ बार मांगा जा चुका है जवाब
निगरानी के अधिकारी पहले भी खेल सामग्रियों के स्टॉक से संबंधित जानकारी खेल विभाग से मांग चुके हैं. जानकारी देने के लिए पूर्व में नौ बार पत्र लिख जा चुका है, लेकिन खेल विभाग की ओर से निगरानी को कोई जानकारी नहीं दी गयी. इस बात से निगरानी एएसपी ने निदेशक को अवगत करा दिया है.
इन बिंदुओं पर मांगा गया जवाब
राष्ट्रीय खेल के दौरान भंडार में कितनी खेल सामग्री ली गयी थी.
वर्तमान में भंडार में कितनी खेल सामग्री उपलब्ध है.
अभी भंडार में रखी कितनी खेल सामग्री को उपयोग में नहीं लाया गया है.
विभिन्न खेल संघों के अंतर्गत कितनी खेल सामग्री रखी गयी है.
75 लाख रुपये की खेल सामग्री प्राप्त होना बाकी है.