10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ के पांच ट्रेडों की पढ़ाई बंद होगी

रांची: राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में पांच ट्रेडों की पढ़ाई बंद हो रही है. इन पाठय़क्रमों को बंद कर दिया जायेगा. इस साल इन ट्रेडों में दाखिला तो हो गया है, लेकिन अगले साल से इसमें नामांकन नहीं होगा. केंद्र सरकार ने इन ट्रेडों को बंद करने का आदेश दिया है. केंद्र ने […]

रांची: राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में पांच ट्रेडों की पढ़ाई बंद हो रही है. इन पाठय़क्रमों को बंद कर दिया जायेगा. इस साल इन ट्रेडों में दाखिला तो हो गया है, लेकिन अगले साल से इसमें नामांकन नहीं होगा. केंद्र सरकार ने इन ट्रेडों को बंद करने का आदेश दिया है. केंद्र ने इसे ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं मानते हुए यह फैसला लिया है.

इन ट्रेडों में पढ़ाई बंद करने की चल रही है तैयारी

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, कंप्यूटर हार्डवेयर, रेडियो एवं टीवी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिक ट्रेड की पढ़ाई समाप्त हो रही है. यानी इन ट्रेडों की शिक्षा झारखंड के विद्यार्थियों को नहीं मिल सकेगी. इस निर्णय से पढ़ाई में लगे कई शिक्षक व अनुदेशक भी काम से वंचित हो जायेंगे. विभाग इन्हें कहीं और समायोजित करने की योजना बना रहा है.

पाठय़क्रमों से विद्यार्थियों को मिल रहा था रोजगार

सारे ट्रेड रोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाते हैं. इन पाठय़क्रमों से झारखंड के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा था. इसके प्रशिक्षण से उन्हें रोजगार मिल रहा था. इतना ही नहीं इन ट्रेडों में निपुण होकर विद्यार्थी अपना व्यवसाय भी कर रहे थे. इस ट्रेड के प्रशिक्षण के लिए उपकरण भी यहां उपलब्ध हैं. बेहतर ट्रेनिंग लेकर विद्यार्थी आगे बढ़ रहे थे, पर अचानक ट्रेड बंद होने की सूचना से विद्यार्थियों के साथ ही आइटीआइ प्रबंधन भी सकते में है.

झारखंड के विद्याथियों को होगा नुकसान

झारखंड के विद्यार्थियों को इन ट्रेडों के सरकारी संस्थान में ट्रेनिंग होने से काफी राहत मिल रही थी. कम फीस में उन्हें बेहतर ट्रेनिंग मिल रही थी. इसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट भी मिल रहा था. अब उन्हें इसके लिए ज्यादा पैसे पर निजी संस्थानों में ट्रेनिंग लेनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें