जैंतगढ़/ मझगांव: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने चाईबासा के कुमारडुंगी (मझगांव विधानसभा क्षेत्र) व जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जैंतगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर हाथ को काम और हर खेत को पानी मिलेगा, मेक इन झारखंड का सपना साकार होगा. आप हमें मौका दें, हम आपके सपनों का झारखंड बनायेंगे.
उन्होंने कहा : झारखंड बने 14 साल हो गया, पर पूरा विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा है. यहीं के रहनेवाले मंत्री और मुख्यमंत्री बने, पर यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव होना दुर्भाग्य जनक है. अब बदलाव की एक मात्र विकल्प है. दुनिया में बज रहा भारत का डंका उन्होंने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. यूपीए की सरकार में पेट्रोल, डीजल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें आसमान छूने लगी थी. लेकिन, भाजपा की सरकार आते ही एक माह में ही पेट्रोल की कीमत तीन बार घटी. उन्होंने झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की.
कई ने थामा भाजपा का दामन
जैंतगढ़ में हुई सभा में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने माला पहना कर उनका स्वागत किया.
ये भी थे मौजूद : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, पूर्व सांसद अनंत नायक सहित दोनों विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार