रांची: ऑल इंडिया कोल वर्कर फेडरेशन के महासचिव सह पूर्व सांसद जीवन राय ने कहा कि भारत सरकार देश के 35 जिलों में फिर से बंधुआ मजदूरी की तैयारी कर रही है. भारत सरकार 214 कोल ब्लॉक के आवंटन की तैयारी में है. इसके लिए सरकार अध्यादेश ला रही है. इसमें प्रावधान है कि अब कोल इंडिया कैप्टिव आधार पर नहीं मिलेगा.
कोल ब्लॉक लेनेवाली कंपनियां कोयला बेच भी सकती हैं. सभी कोल ब्लॉक 35 जिलों में पड़ता है. इसी के विरोध में 24 नवंबर को कोल इंडिया में हड़ताल होगी. वह शनिवार को दरभंगा हाउस परिसर स्थित सीटू कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. श्री राय ने कहा कि कोयला मंत्री ने आश्वासन दिया था कि कोयला मामले में कोई भी नीतिगत निर्णय होगा, तो मजदूर यूनियनों से बातचीत होगी.
सरकार ने इतना बड़ा निर्णय ले लिया, लेकिन मजदूर यूनियनों से बात भी नहीं की गयी. सरकार का यह अध्यादेश कोल इंडिया विरोधी है. श्री राय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस आंदोलन में भारतीय मजदूर संघ भी साथ आ जायेगा. संघ भी मजदूर हित की बात करता है. अभी एचएमएस, इंटक, एटक और सीटू ने आंदोलन की तैयारी की है. इस मौके पर सीटू नेता डीडी रामानंदन और आरपी सिंह भी मौजूद थे.