17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के स्वागत में लगाया बैनर, बिल भेजा निगम को

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे को लेकर मेयर-डिप्टी मेयर सहित पार्षदों ने बिरसा चौक व हरमू रोड में जगह जगह बैनर पोस्टर व कट आउट लगवाये थे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के समापन के बाद इन जनप्रतिनिधियों ने बैनर-पोस्टर में खर्च हुए 32 हजार की राशि नगर निगम को भुगतान के लिए भेज दिया […]

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे को लेकर मेयर-डिप्टी मेयर सहित पार्षदों ने बिरसा चौक व हरमू रोड में जगह जगह बैनर पोस्टर व कट आउट लगवाये थे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के समापन के बाद इन जनप्रतिनिधियों ने बैनर-पोस्टर में खर्च हुए 32 हजार की राशि नगर निगम को भुगतान के लिए भेज दिया है.

अब नगर निगम के अधिकारी हैरत में हैं कि इसके बिल का भुगतान किया जाये या नहीं और किया जाये तो किस मद में. ऐसा मामला नगर निगम में पहली बार आया है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रधानमंत्री झारखंड दौरे पर आये थे.

क्या लिखा मेयर ने पत्र में

मेयर आशा लकड़ा ने पत्र में लिखा है कि 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची आगमन हुआ था. उनके स्वागत को लेकर नगर निगम के जन प्रतिनिधियों द्वारा राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर बैनर पोस्टर व कट आउट लगाये गये थे. इन पर 32 हजार रुपये खर्च हुए हैं, इसलिए इस राशि का भुगतान किया जाये.

नगर निगम का मेयर होने के नाते हमने होर्डिग लगवाया था. पार्षदों की भी इच्छा थी कि होर्डिग लगायी जाये. होर्डिग सामूहिक रूप से लगाये गये थे. उसी का बिल निगम को भेजा गया है, इसमें गलत क्या है.

आशा लकड़ा, मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें