रांची: सरकार ने चुनाव आयोग के निर्देश पर बोकारो आइजी सहित चार जिलों के एसपी बदल दिये हैं. बुधवार देर रात इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है.
तदाशा मिश्र को बोकारो का आइजी बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे अनीश गुप्ता को रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि बोकारो आइजी लक्ष्मण प्रसाद के वीआरएस लेने की वजह से पद खाली था. लोहरदगा और साहेबगंज एसपी को आयोग ने हटाने का आदेश दिया था. साहेबगंज एसपी अवध बिहारी राम लंबे समय से बीमार थे.
लोहरदगा एसपी आयोग की अनुमति के बगैर छुट्टी पर चले गये थे. एसके झा की पोस्टिंग चतरा हो जाने से रांची ग्रामीण एसपी का पद खाली था. पलामू के एसपी वाइएस रमेश ने खुद को हटाने का अनुरोध किया था.