7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा व साहेबगंज के एसपी को पांच नवंबर तक हटाने का निर्देश

रांची : चुनाव आयोग ने साहेबगंज के एसपी अवध बिहारी राम और लोहरदगा के एसपी चंद्रशेखर प्रसाद को हटाने का आदेश दिया है. सरकार को दिये आदेश में कहा गया है कि दोनों जिलों के एसपी को पांच नवंबर तक हटा दिया जाये. इससे पहले चुनाव आयोग ने साहेबगंज एसपी के बारे में दुमका प्रमंडल […]

रांची : चुनाव आयोग ने साहेबगंज के एसपी अवध बिहारी राम और लोहरदगा के एसपी चंद्रशेखर प्रसाद को हटाने का आदेश दिया है. सरकार को दिये आदेश में कहा गया है कि दोनों जिलों के एसपी को पांच नवंबर तक हटा दिया जाये. इससे पहले चुनाव आयोग ने साहेबगंज एसपी के बारे में दुमका प्रमंडल के आयुक्त और डीआइजी से संयुक्त रिपोर्ट मांगी थी. इसमें पूछा गया था कि साहेबगंज एसपी चुनाव करवाने में सक्षम हैं या नहीं.

आयोग ने पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के डीसी-एसपी की बैठक बुलायी थी. बैठक में साहेबगंज के एसपी शामिल नहीं हुए थे. पूछे जाने पर बताया गया था कि वह बीमार चल रहे हैं. इस बात को आयोग ने गंभीरता से लिया है.

लोहरदगा के एसपी चंद्रशेखर प्रसाद के बारे में आयोग को कई सूचनाएं मिली थी. चार दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी आयोग ने एसपी की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जतायी थी. इस बीच लोहरदगा के एसपी आयोग की अनुमति के बिना वरीय अधिकारियों को जानकारी दिये छुट्टी पर चले गये. जबकि आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि किसी भी जिले का डीसी-एसपी बिना आयोग की अनुमति के छुट्टी पर नहीं जायेंगे. इसे लेकर आयोग के निर्देश पर लोहरदगा के एसपी से स्पष्टीकरण पूछा गया था.

लोकसभा चुनाव में भी थे बीमार : साहेबगंज के एसपी अवध बिहारी राम लोकसभा चुनाव के दौरान भी बीमार चल रहे थे. मतगणना के दिन भी वह बीमार थे. इस कारण पुलिस मुख्यालय ने उनकी जगह दुमका के डीआइजी प्रिया दुबे को भेजा था.

सीएस ने मांगा तीन-तीन नामों का पैनल: इस बीच मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने साहेबगंज और लोहरदगा के एसपी को हटाने की स्थिति में दोनों जिलों के लिए तीन-तीन पुलिस अधीक्षकों के नामों का पैनल पुलिस मुख्यालय से मांगा है.

पलामू एसपी की मां बीमार

रांची : पलामू के एसपी वाईएस रमेश की मां बीमार हैं. उनकी मां बैंकॉक में अपने बड़े बेटे के साथ रहती हैं. बीमारी की खबर मिलने के बाद पलामू के एसपी वाईएस रमेश छुट्टी लेकर बैंकॉक के लिए निकल गये हैं. आयोग से आग्रह किया है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनकी जगह पर नये एसपी की पोस्टिंग की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें