7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडरा बाजार: इंट्री के बजाय सड़क से ही बाजार पहुंच रहा माल खुलेआम सड़क पर अनलोडिंग

रांची: बाजार समिति के अफसरों व व्यापारियों की मिलीभगत के कारण सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. खाद्यान्न की कई गाड़ियां बाजार कर बचाने के लिए पंडरा बाजार में नहीं घुस रही हैं. कई व्यापारी बाजार समिति के बाहर से ही माल दूसरे जगहों पर भेज रहे हैं. पंडरा बाजार में इसकी इंट्री […]

रांची: बाजार समिति के अफसरों व व्यापारियों की मिलीभगत के कारण सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. खाद्यान्न की कई गाड़ियां बाजार कर बचाने के लिए पंडरा बाजार में नहीं घुस रही हैं. कई व्यापारी बाजार समिति के बाहर से ही माल दूसरे जगहों पर भेज रहे हैं.

पंडरा बाजार में इसकी इंट्री नहीं होने से टैक्स के रूप में लगनेवाली एक फीसदी राशि बच रही है. फिलहाल पंडरा के आगे कमड़े, इटकी रोड, बजरा सहित अन्य इलाकों में ट्रक खड़ी कर माल अनलोडिंग का धंधा किया जा रहा है. छोटे ट्रक (407) व ऑटो से दूसरे बाजार/दुकानों में माल भेज दिया जा रहा है. इसकी पूरी जानकारी बाजार समिति के अफसरों को है. इन अफसरों को चुरायी गयी टैक्स की राशि से एक हिस्सा दिया जा रहा है.

फल-सब्जियां भी सड़क पर ही अनलोड

राजधानी में फल व सब्जी व्यापारी भी धड़ल्ले से सड़क पर ही माल अनलोड करते हैं. बड़ा तालाब, मारवाड़ी कॉलेज के पास, हिंदपीढ़ी के अंदर रात में बड़े ट्रकों से छोटे ट्रकों में माल लाद कर सीधे दुकानों तक पहुंचा दिया जाता है.

तेल से लेकर चीनी तक किसी की इंट्री नहीं

सूचना के मुताबिक पंडरा बाजार में रिफाइंड, तेल, गोलकी, जीरा, इलाइची, लौंग, काजू, किशमिश से लेकर चीनी, आटा आदि सामग्रियों से लदे ट्रकों की भी इंट्री नहीं हो रही है. कई ट्रक बाहर ही बाहर माल इधर-उधर कर रहे हैं. बताया जाता है कि एक बड़े ट्रक पर लदे रिफाइंड/तेल की कीमत 40 से 45 लाख रुपये होती है. ऐसे में एक फीसदी टैक्स भी 40 से 45 हजार रुपये की होती है. इसी टैक्स को चुराने के लिए सब कुछ हो रहा है. चर्चा यह भी है कि इस राशि में से आधी राशि अफसरों को दी जाती है.

समिति के बाहर ट्रक पकड़ा

पंडरा कृषि बाजार के बाहर अवैध रुप से चीनी उतार रहे एक ट्रक (जेएच02क्यू-5732) को बाजार के सुपरवाइजर विपुल सिंह ने मंगलवार को पंडरा बस्ती में पकड़ा. इसमें 20 टन चीनी लदी थी. चीनी मालिक पर 30 हजार 411 रुपये का जुर्माना लगाया. इस संबंध में सुपरवाइजर श्री सिंह ने कहा कि यह चीनी संदीप ट्रेडिंग के द्वारा उतारा जा रहा था. जुर्माना वसूलने के बाद ट्रक को छोड़ दिया गया.

होती रही है पुष्टि

कुछ दिन पहले बजरा में आटा से लदा ट्रक पकड़ाया था. एसडीओ ने कार्रवाई करके इसे पकड़ा था, जिसकी इंट्री बाजार में नहीं हुई थी. तब एसडीओ ने उस ट्रक पर 23000 पेनाल्टी किया था. इस तरह के मामलों से इसकी पुष्टि होती है कि कई ट्रकों की इंट्री पंडरा बाजार में नहीं करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें