रांची : झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों की युवतियों को प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये बेचने के आरोप में गिरफ्तार पन्नालाल महतो से पूछताछ के लिए सीआइडी के अफसरों की टीम खूंटी जायेगी. पूछताछ की जिम्मेवारी रांची प्रक्षेत्र के डीएसपी कृष्ण कुमार राय और सीआइडी टीम प्रभारी मदन मोहन को मिली है.
पूछताछ के लिए सीआइडी के अफसरों को खूंटी भेजने का अनुरोध खूंटी पुलिस ने सीआइडी मुख्यालय से किया था. निर्देश मिलने के बाद सीआइडी के अफसरों ने खूंटी पुलिस से संपर्क किया. खूंटी पुलिस ने सीआइडी के अफसरों को छठ के बाद पूछताछ के लिए आने को कहा है.
खूंटी पुलिस की एक टीम पन्नालाल को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची, जिसके बाद खूंटी पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से 19 अक्तूबर को पन्नालाल और उसकी पत्नी सुनीता को दिल्ली से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर 21 अक्तूबर को खूंटी पहुंची. खूंटी पुलिस की आरंभिक पूछताछ में कई चौंकाने वाली बात सामने आ चुकी है.