21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

रांची: रांची पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने रविवार को पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली मुखलाल उर्फ मोछू को गिरफ्तार किया है. मोछू की गिरफ्तारी सिल्ली और गोला के बीच स्थित पहाड़ के समीप जंगल से हुई है. उसके पास से दो राइफल, पिट्ठ, भारी मात्र में विस्फोट और गोलियां बरामद किये गये हैं. […]

रांची: रांची पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने रविवार को पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली मुखलाल उर्फ मोछू को गिरफ्तार किया है. मोछू की गिरफ्तारी सिल्ली और गोला के बीच स्थित पहाड़ के समीप जंगल से हुई है. उसके पास से दो राइफल, पिट्ठ, भारी मात्र में विस्फोट और गोलियां बरामद किये गये हैं.

पुलिस ने इस इलाके से नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप भी ध्वस्त किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बोकारो के झुमरा में छापेमारी की, जहां से विस्फोटक मिले हैं. मोछू बोकारो का रहनेवाला है.

कई साथियों के साथ रुका था : पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मोछू अपने दस्ते के नक्सलियों के साथ सिल्ली और गोल के बीच स्थित पहाड़ के पास जंगल में बैठक कर रहा था.
वह इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से रुका था. एसएसपी प्रभात कुमार को तीन दिन पहले इसकी सूचना मिली थी. इसके बाद ग्रामीण एसपी एसके झा के नेतृत्व में पुलिस टीम को इलाके में भेजा गया. रविवार सुबह पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मोछू को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं. पुलिस का कहना है कि जहां मुठभेड़ हुई, वहां नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप चल रहा था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है.
करीब 100 केस होने की जानकारी मिली
एक सीनियर आइपीएस अधिकारी के अनुसार मोछू करीब 100 नक्सली घटनाओं में वांछित था. वह बोकारो जोन में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. सभी जिलों के एसपी से मोछू के केस रिकॉर्ड की जानकारी मांगी गयी है.
विधानसभा चुनाव में नक्सली फैला सकते हैं दहशत
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी नक्सली मुखलाल उर्फ मोछू ने पुलिस को बताया है कि नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव में दहशत फैलाने की कोशिश की थी. विधानसभा चुनाव में भी इससे संबंधित योजना बनायी गयी है. मोछू ने नक्सलियों की अन्य योजनाओं की जानकारी भी पुलिस को दी है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है.
सिल्ली व गोला के बीच जंगल से पकड़ा गया मुखलाल उर्फ मोछू
दस्ते के साथ कर रहा था बैठक
मुठभेड़ में नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त
भारी मात्रा में विस्फोटक व हथियार मिले
कुछ नक्सलियों के घायल
होने की भी सूचना
क्या-क्या मिले : दो राइफल, पिट्ठ, भारी मात्र में विस्फोट और गोलियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें