रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगू टोली रोड स्थित कुम्हार टोली निवासी संतोष प्रजापति ने शनिवार की अहले सुबह पत्नी शीला देवी के सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी. घटना सुबह करीब तीन से चार बजे बीच की है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. इसी बीच संतोष प्रजापति थाना पहुंच कर खुद को सरेंडर कर दिया. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा दिया.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात पति- पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. शीला देवी सुबह में बाथरूम से निकली. इसी दौरान संतोष प्रजापति ने उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया. जिसके कारण घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी.
घटना को लेकर शीला देवी के पिता ने सुखदेव नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्हें दहेज के लिए हत्या करने का आरोप संतोष प्रजापति, नंदू प्रजापति, नंदू की पत्नी, बबलू प्रजापति और सुशीला देवी पर लगाया है. प्राथमिकी के अनुसार शीला का विवाह वर्ष 2008 में संतोष प्रजापति के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही संतोष प्रजापति हमेशा पत्नी को मायके से पांच- दस हजार रुपये लाने के लिए कहता था. रुपये नहीं देने पर पत्नी के साथ मारपीट करता था. दशहरा के पूर्व भी संतोष प्रजापति ने पत्नी को मायके से एक लाख रुपये लाने के लिए कहा था. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
स्थानीय लोगों और पुलिस से मिली जानकारी की अनुसार हत्या की वजह कुछ और है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संतोष प्रजापति को शक था उसकी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध था. इस वजह से संतोष प्रजापति का हमेशा पत्नी के साथ विवाद होता था. इसी वजह से उसने पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
दो बच्चे हो गये अनाथ
संतोष प्रजापति के दो बच्चे थे. लेकिन पिता के जेल जाने और मां की हत्या होने के वजह से दोनों बच्चे अनाथ हो गये. फिलहाल दोनों बच्चों को संतोष प्रजापति के परिजनों ने अपने पास रखा है.