रांची: राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार किया है.
इस पर 10 अक्तूबर तक अंतिम निर्णय लिया जायेगा. शिक्षा विभाग ने राज्य में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन करने और राजकीयकृत व अपग्रेड उच्च विद्यालयों में 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा था.
नियुक्ति नियमावली में संशोधन को विधि विभाग की सहमति मिल गयी है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कार्मिक ने इसमें आरक्षण में बदलाव संबंधी प्रारूप भी जोड़ा है. अब कार्मिक विभाग अपनी मंजूरी देते हुए प्रस्ताव को शिक्षा विभाग को वापस लौटायेगा. इसके बाद इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा. 15 अक्तूबर से पहले इसकी प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है.
27000 शिक्षकों की नियुक्ति की चल रही है प्रक्रिया
13 हजार प्राथमिक सहायक व 4,401 उर्दू शिक्षक की नियुक्ति के लिए आवेदन जमा
राजकीयकृत व अपग्रेड उच्च विद्यालयों में लगभग 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा गया है