रांची: शारदीय नवरात्र के चौथे दिन रविवार को मां के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा-अर्चना की गयी. सुबह से ही भक्त पूजा-अर्चना में लग गये थे. मां की पूजा-अर्चना कर भक्तों ने सभी की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की.
रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण रांची के विभिन्न दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. वहीं अधिकतर स्कूलों में पूजा अवकाश हो जाने के कारण विद्यार्थियों ने भी पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया. वे भी बड़ों की देखादेखी मां की आराधना कर रहे थे. पूजा-अर्चना के बाद पुष्पांजलि व मां की आरती उतारी गयी. क्षमा प्रार्थना कर प्रसाद ग्रहण किया गया.
रविवार को गणोश चतुर्थी व्रत होने के कारण भगवान गणोश की भी पूजा-अर्चना की गयी. भक्तों को एक साथ देवी की आराधना व भगवान गणोश की पूजा का फल मिला. रविवार को दिन के 1.34 बजे से पंचमी लग गयी, जो सोमवार को 12.55 बजे तक रहेगी. सोमवार को स्कंदमाता की पूजा की जायेगी. इसी के साथ आधी शारदीय नवरात्र का समापन हो जायेगा. सोमवार को स्वार्थ सिद्धि योग मिल रहा है. यह योग प्रात: 05.28 से रात 11.54 बजे तक है. वहीं सोमवार की रात में 11.54 बजे से मंगलवार की रात 11.44 बजे तक रवि योग मिल रहा है. इन दोनों योगों को शुभ माना गया है.
हथिया नक्षत्र का समापन 11 को होगा
शनिवार 27 सितंबर से सूर्य हस्त(हथिया) नक्षत्र में प्रवेश कर गये. इसका समापन 11 अक्तूबर को दिन के 2.48 बजे होगा. डॉ सुनील बर्मन ने कहा कि बुध व शुक्र की युति व मां का आगमन नाव पर होने के कारण अच्छी बारिश की संभावना बन रही है. इस कारण 11 अक्तूबर से पहले बारिश हो सकती है.
बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
रविवार को बाजारों में भीड़ उमड़ी. पूजा की दुकानों से लेकर कपड़े की दुकानों तक में भीड़ रही. इसके अलावा सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में भी यह भीड़ देखी गयी. जहां महिलाओं व युवतियों ने चूड़ी से लेकर अन्य सामाग्री तक की खरीदारी की.छुट्टी का दिन होने के कारण कई लोगों ने सपरिवार खरीदारी की.
शारदीय नवरात्र में कब कौन-सी तिथि
षष्ठी-29 सितंबर 12.56 से 30 को दिन के 11.49 बजे तक . महासप्तमी : 30 सितंबर को दिन के 11.50 बजे से एक अक्तूबर को दिन के 10.19 तक . महाअष्टमी : एक को दिन के 10.20 से दो को प्रात: साढ़े आठ बजे तक रहेगी. महानवमी : दो को प्रात: 8.31 से तीन को प्रात: 6.24 बजे तक व विजयादशमी : तीन को प्रात: 6.25 से रात्रि शेष चार बज कर सात मिनट तक रहेगी.
श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट में परंपरागत रीति से होगी पूजा
रांची. श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट महावीर चौक इस वर्ष अपने स्थापना का 114वां दुर्गोत्सव मनाने जा रहा है. इस वर्ष भी यहां परंपरागत रीति से पूजन कार्य संपन्न होंगे. यहां एक अक्तूबर को नवपत्रिका प्रवेश प्रात 7.30 बजे, महासप्तमी पूजा प्रात: आठ बजे, संध्या आरती शाम 7.30 बजे की जायेगी. इस वर्ष यहां सप्तमी से लेकर दशमी तक मंदिर परिसर में खिचड़ी, दही-चूड़ा एवं छप्पन भोग का वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजन में कुलदीप नारायण गुप्ता व अन्य सदस्य योगदान दे रहे हैं.