रांची: व्यवसायी पवन अग्रवाल की हत्या के मामले में पुलिस 24 घंटे बीत जाने के बाद भी खाक छान रही है. हत्या के मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.
इधर, पुलिस किसी पुरानी रंजिश या विवाद की वजह से इस हत्याकांड को किसी पेशेवर अपराधी द्वारा अंजाम दिये जाने की बिंदु पर जांच कर रही है.
पुलिस ने शुक्रवार को जेल के कुछ अपराधियों से सुराग लेने की कोशिश की. पुलिस को कुछ अपराधियों के मोबाइल नंबर हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना के वक्त अपराधियों का लोकेशन कहां था. पुलिस की टीम सिटी एसपी अनूप बिरथरे के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. इधर, हत्या के विरोध में शुक्रवार को प्लाजा चौक के पास व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. व्यवसायियों का कहना था कि राज्य में व्यवसायी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
हत्या के मामले में पुलिस को रुपये के विवाद से संबंधित जानकारी मिली है. इधर, पेट्रोल पंप कर्मी से लूट के मामले में पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं. इसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.