धनबाद: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि राज्य सरकार अनैतिक कार्यो में संलिप्त है. उन्होंने कहा कि तारा शाहदेव मामले में जिन मंत्रियों के नाम आये हैं, उन्हें तुरंत मंत्री पद से बरखास्त कर देना चाहिए था लेकिन ऐसा सरकार नहीं कर रही है इसका मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री भी कहीं न कहीं इसमें शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि सीएम बरखास्तगी के बजाय सरगना को साथ लेकर घूम रहे हैं. श्री मुंडा बुधवार की रात धनबाद के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री मुंडा ने कहा कि कृषि मंत्री योगेंद्र साव से उग्रवादियों के संरक्षक होने की बात सार्वजनिक हो गयी है फिर भी मुख्यमंत्री उन्हें बरखास्त नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे झारखंड की साख खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि परदे के पीछे कांग्रेस भी अपना खेल रही है.
पार्टी जिसे टिकट देगी सबके सब लग जायेंगे : उनसे यह पूछे जाने पर कि पार्टी में नये चेहरे भी आ रहे हैं फिर टिकट किसे दिया जायेगा. इस पर उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग प्लेटफॉर्म है. केंद्रीय नेतृत्व जिसे टिकट देगा, वह लड़ेगा , बाकी के लोग उनके लिए लगेंगे. अभी सबको काम करने के लिए कहा गया है. एक आइपीएस को धनबाद का टिकट देने के सवाल पर कहा कि यह भी केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.