विधानसभा मैदान के पास रविवार को ट्रैफिक पुलिस की हरकत से एक परिवार की जान जाते-जाते बची. घटना शाम लगभग चार बजे की है.
धुर्वा डैम साइड निवासी चालक चंद्रनाथ महतो अपने परिवार के सदस्यों को ऑटो (जेएच-01एडब्ल्यू-3797) से लेकर जा रहे थे. ऑटो में बच्चे समेत पांच लोग बैठे थे.
एचइसी गेट के पास तैनात ट्रैफिक सिपाही ने उन्हें रुकने को कहा, लेकिन वह सुन नहीं पाये. इतना देखते ही ट्रैफिक सिपाही ड्राइवर सीट के पास लटक गया. चंद्रनाथ महतो ऑटो रोकने ही वाले थे कि ट्रैफिक सिपाही ने जोर से ऑटो की हैंडल मोड़ दी, जिससे ऑटो पलट गयी.
ऑटो में चंद्रनाथ महतो की पत्नी समेत पोता-पोती व एक अन्य व्यक्ति बैठे थे. उसके पोते-पोती को भी चोट लगी. बच्ची के मुंह से खून निकलने लगा. दुर्घटना में सभी को चोट आयी. घटनास्थल पर ही चंद्रनाथ बेहोश हो गये. उनके हाथ और पैर में भी चोट लगी और ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग वहां जुटे और ट्रैफिक सिपाही को पुलिस को सौंपने की बात कहने लगे. इस बीच मौका देखते ही सिपाही वहां से भाग निकला.