रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है कि इसमें जो भी समस्याएं आ रही है, उसे जल्द दूर करें. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी जिलों से रिक्तियों का विस्तृत ब्योरा मांगा जाये और इसके अनुरूप जल्द कार्रवाई शुरू की जाये.
इसके लिए डीइओ की जल्द बैठक बुलाने का निर्देश भी दिया. उन्होंने राज्य के संबद्ध डिग्री कॉलेजों की समस्याओं पर भी विचार किया. कॉलेज को अंगीभूत करने और घाटा अनुदान देने के लिए नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया. सीएम ने उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा जिला स्तरीय करने पर भी विचार किया. मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मियों की सेवा नियमित करने, मदरसा शिक्षकों को पेंशन देने के मामले में शीघ्र कार्रवा्रई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को सामान्य वर्ग की साइकिलें देने के मामले में शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक में मानव संसाधन मंत्री गीताश्री उरांव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एसके सत्पत्थी, मानव संसाधन सचिव आराधना पटनायक समेत शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.
मिड डे मील की मॉनिटरिंग का निर्देश
सीएम ने मिड डे मील की विशेष मॉनिटरिंग का निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ हर बच्चे को मिलना चाहिए. पंचायतों को मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेवार बनाने की बात भी सीएम ने कही. सीएम ने पूरक पोषाहार के रूप में अंडा अथवा फल दिये जाने की योजना के कार्यान्वयन पर भी जोर दिया.