10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन का पत्ता नहीं खोल रहीं पार्टियां

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव में देरी है. नवंबर तक चुनाव टलता देख राजनीतिक दल भी अपना पत्ता नहीं खोल रहे हैं. राज्य में गंठबंधन शक्ल नहीं ले रहा है. भाजपा के खिलाफ दलों की मोरचाबंदी अभी तक खुल कर सामने नहीं आयी है. कांग्रेस-झामुमो और राजद का गंठबंधन हो या फिर झाविमो के साथ […]

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव में देरी है. नवंबर तक चुनाव टलता देख राजनीतिक दल भी अपना पत्ता नहीं खोल रहे हैं. राज्य में गंठबंधन शक्ल नहीं ले रहा है.

भाजपा के खिलाफ दलों की मोरचाबंदी अभी तक खुल कर सामने नहीं आयी है. कांग्रेस-झामुमो और राजद का गंठबंधन हो या फिर झाविमो के साथ दूसरे दलों का गंठबंधन के मामले में किचकिच चल रहा है.

कांग्रेस-झामुमो गंठबंधन में भी पेंच हैं. इधर, कांग्रेस के अंदर से ही झाविमो के साथ आगे बढ़ने की बात हवा में तैर रही है. वहीं आजसू ने भी कदम नहीं बढ़ाया है. आजसू मौका देख कर अपना पत्ता खोलेगी. झाविमो की ओर से आजसू के साथ गंठबंधन की पहल हुई थी. राजनीतिक दल अभी नफा-नुकसान देख रहे हैं. चुनाव में वक्त है, सो पार्टियों को अपनी जमीन की चिंता है. गंठबंधन की चिंता छोड़ राजनीतिक दल चुनावी मुहिम में जुटने की रणनीति बना रहे हैं.

इन पर हो रही है चर्चा

कांग्रेस-झामुमो और राजद

कांग्रेस-झाविमो के साथ फिर से पुराने रिश्ते

झाविमो-आजसू के साथ गंठबंधन का नया अध्याय

भाजपा-आजसू गंठबंधन में साथ आयें

झाविमो और छोटे दलों का गंठबंधन

पंचायत स्तर तकपहुंचने की रणनीति
चुनाव में राजनीतिक दल पंचायत स्तर पर संगठन को पहुंचाने में जुटे हैं. भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के सहारे माहौल बनाने में लगी है. प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. वहीं दूसरे दल प्रमंडल और जिला स्तर पर अभियान चला रहे हैं. झाविमो राज्य के सभी प्रमंडल में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है. वहीं आजसू ने विधानसभावार सम्मेलन कर चुनावी शखंनाद किया है. आजसू ने बरही विधानसभा से चुनावी अभियान की शुरुआत की है. झामुमो का भी प्रमंडल स्तर पर कार्यक्रम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें