रांची: राज्य के सभी शहरों में सरकार ने शादी घर (मैरिज हाउस) बनाने की योजना बनायी है. शादी घर नगर विकास विभाग द्वारा प्रस्तावित टाउन हॉल के साथ ही बनाया जायेगा.
नगर विकास सचिव ने सभी निकायों को टाउन हॉल व शादी घर के लिए एक एकड़ जमीन की तलाश करने का निर्देश दिया है.
जिन शहरों में पहले से टाउन हॉल हैं, उसका जीर्णोद्धार कर उनको दुरुस्त किया जायेगा. अलग-अलग शहरों में बननेवाले टाउन हॉल व शादी घर का निर्माण एक ही पैटर्न पर किया जायेगा. प्रस्तावित निर्माण कार्य के लिए डिजाइन तैयार करा ली गयी है. डिजाइन को राज्य सरकार की हरी झंडी भी मिल गयी है.
अत्याधुनिक होंगे हॉल
योजना के मुताबिक टाउन हॉल और शादी घर अलग-अलग होंगे. हालांकि दोनों को एक साथ भी किराये पर उपलब्ध कराया जा सकेगा. टाउन हॉल में दो हॉल बनाये जायेंगे. मुख्य हॉल में पांच सौ लोगों के बैठने की क्षमता होगी. वहीं, दूसरे हॉल में 300 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. इसके अलावा वहां एक ग्रीन रूम भी बनाया जायेगा. प्रवेश के लिए अलग से बड़ी लॉबी का निर्माण होगा. इसके अलावा वहां वीआइपी रूम भी बनाया जायेगा. वीआइपी रूम का प्रवेश अलग से होगा. पूरे कैंपस को अत्याधुनिक एलक्ष्डी लाइट सिस्टम से चलाया जायेगा. वहां 25 कार और 50 दोपहिया वाहनों की पार्किग का इंतजाम होगा. दुर्घटना से बचाव के लिए फायर फाइटिंग इक्यूपमेंट और जेनरेट बैक अप की सुविधा भी होगी. लॉन भी तैयार कराया जायेगा.