रांची. रिम्स में 25 अगस्त की रात हुई मारपीट को लेकर सिटी एसपी अनूप बिरथरे व एसडीओ ने 17 जूनियर डॉक्टरों को निष्कासित करने की अनुशंसा की है.
रिम्स निदेशक को भेजी गयी अनुशंसा में बताया गया है कि 25 अगस्त की रात को रिम्स में घटना हुई थी. रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने पुलिस अफसर, पत्रकार व आम लोगों के साथ गलत व्यवहार किया था. उनके साथ मारपीट की थी. यह काफी गंभीर मामला है. मामले को लेकर बरियातू थाने में केस भी दर्ज है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई भी की है.
इन जूनियर डॉक्टरों को निष्कासित करने की अनुशंसा : डॉ धनंजय कुमार, डॉ श्याम बास्की, डॉ रवि मुरमू, डॉ मंगेश, डॉ राहुल, डॉ आनंद झा, डॉ विवेक कु, डॉ अमित कुमार, डॉ विनीत, डॉ विजय कुमार, डॉ सचिन कुमार, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ दीपक कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ सरोज कुमार, डॉ अमन व डॉ गणोश चंद्र
कोई पत्र नहीं मिला है
‘‘विद्यार्थियों को निष्कासित करने की अनुशंसा संबंधी कोई पत्र नहीं मिला है. हो सकता है पत्र डाक में हो. सरकार के स्तर से अगर कोई आदेश मिलता है, तो कार्रवाई की जायेगी. हमारी भी टीम जांच कर रही है.
डॉ एसके चौधरी, रिम्स निदेशक