रांची: झारखंड में भी बुधवार को प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत की गयी. इस योजना के तहत विभिन्न बैंकों की ओर से राज्य में 3.60 लाख खाते खोले गये.
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक बैंक ऑफ इंडिया और राज्य प्रशासन की ओर राज्य के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के खाते खोले गये. झारखंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बीएनआर होटल में किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद रामटहल चौधरी, सांसद बीडी राम, सांसद सुनील सिंह, विधायक सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, उपायुक्त विनय कुमार चौबे, बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक बीपी शर्मा समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि आज हम लोगों के लिए सौभाग्य का दिन है. यह केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की घोषणा 15 अगस्त की थी. मात्र 15 दिनों के अंदर इस योजना को लागू कर दिया गया है. इसमें राज्य सरकार, बैंक, बीमा कंपनियों समेत अन्य सहभागियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक श्री शर्मा ने कहा कि इस योजना को लागू करने से पहले झारखंड में 4.75 लाख खाते खुलवाने का लक्ष्य रखा गया था. पहले दिन विभिन्न बैंकों की ओर से 3.60 लाख खाते खोले गये हैं.
कार्यक्रम में बताया गया कि इस योजना के तहत सभी परिवारों के कम से कम दो सदस्यों का खाता खुलवाया जाना है. इसमें एक महिला और एक पुरुष सदस्य होंगे. खाताधारकों को एक लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा. इसके अलावा खाता धारकों को पांच हजार रुपये निकासी की सुविधा भी प्रदान की जायेगी. इधर जमशेदपुर में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने इस योजना की शुरुआत की.
बैंकों ने स्टॉल लगा कर खुलवाये खाते
रांची: प्रधानमंत्री जन-धन योजना को लेकर होटल बीएनआर में विभिन्न बैंकों की ओर से स्टॉल लगा कर लोगों के खाते खुलवाये गये. एसबीआइ, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक समेत कई बैंकों की ओर से लोगों को जन-धन योजना की जानकारी दी गयी. ओरियंटल इंश्योरेंस के अलावा कई बीमा कंपनियों की ओर से भी स्टाल लगाया गया था. ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर डीएम आलोक कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से माइक्रो इंश्योरेंस को बढ़ावा दिया जा रहा है. कम प्रीमियम पर लोगों का बीमा कराया जा रहा है. खाते खुलवाने वाले लोगों को किट प्रदान किया गया.
नाटक के माध्यम से भी लोगों को किया गया जागरूक : कार्यक्रम के दौरान भारत लोक प्रेरणा संस्थान की ओर से लघु नाटिका उम्मीद का मंचन कर खाता खोलने के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावा जादूगर आरसी योगा ने भी कई जादू दिखा कर लोगों से खाता खोलने का आग्रह किया. अतिथियों का स्वागत ट्राइबल डांस से किया गया.
जन धोखा योजना न बन जाये : हेमंत सोरेन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इतिहास गवाह है कि देश में मुगलशासकों ने तुगलकी फरमान जारी कर कई योजनाएं शुरू की. इसका हस्र भी जनता जानती है. कहीं जन-धन योजना जन धोखा योजना न बन जाये. श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड गरीब, किसान और मजदूरों का राज्य है. देश में इस राज्य के किसान व मजदूर सबसे ज्यादा ठगे गये हैं. छोटी-छोटी बैंकिंग कंपनियों ने यहां के गरीबों के करोड़ों रुपये हड़प लिये हैं. बैकों का मुख्य प्रयास खाता खुलवाना नहीं, बल्कि पंचायत स्तर पर शाखाएं खोलने का होना चाहिए. ताकि गरीब जनता खुद जाकर बैंकों में राशि जमा करा सके. इस योजना में भी कहीं न कही मीडिएटर (बिचौलिया) काम करेगा, जो बैकों को धन इक्कट्ठा करने में सहायता करेगा. बिचौलिये की सहभागिता होने पर वे बैंक के साथ साथ अपना हित साधेंगे. इसलिए केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि इस योजना को जिम्मेवार हाथों में सौंपा जाये.
दलालों को लाभ : झामुमो का कहना है कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना से दलालों को लाभ होगा. महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि यह गरीबों को कर्ज के गर्त में भेजने की योजना है. जिस देश में सौ प्रतिशत आबादी शिक्षित नहीं है, वहां सरकारी जामा पहन एजेंट या नियोजित दलाल लोगों तक जाकर उनका खाता खुलवायेंगे. सब जानते हैं कि कैसे ग्रामीण ठगे जाते हैं.
गरीबों की योजनाओं पर राजनीति उचित नहीं : धर्मेद्र
रांची: केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब की विकास योजनाओं पर राजनीति करना उचित नहीं है. जन-धन योजना का लाभ सीधे गरीबों तक पहुंचेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार राज्यों के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर योजनाओं को धरातल पर उतारने में जुटी है. झारखंड पर प्रधानमंत्री की विशेष नजर है. इधर विधायक सीपी सिंह ने भी मुख्यमंत्री के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलेगा. इससे हताश होकर मुख्यमंत्री बयान दे रहे हैं.