7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

रांची: रिम्स के सामुदायिक भवन में रविवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने हैलीपैड, 50 बेड के ट्रॉमा सेंटर, 50 बेड की सेंट्रल इमरजेंसी, पुस्तकालय एवं एसी कैंटीन के नये भवन का शिलान्यास किया. ट्रॉमा सेंटर एवं सेंट्रल इमरजेंसी के लिए 50 करोड़ एवं पुस्तकालय, एसी कैंटीन एवं हैलीपैड के लिए करीब 50 करोड़ […]

रांची: रिम्स के सामुदायिक भवन में रविवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने हैलीपैड, 50 बेड के ट्रॉमा सेंटर, 50 बेड की सेंट्रल इमरजेंसी, पुस्तकालय एवं एसी कैंटीन के नये भवन का शिलान्यास किया.

ट्रॉमा सेंटर एवं सेंट्रल इमरजेंसी के लिए 50 करोड़ एवं पुस्तकालय, एसी कैंटीन एवं हैलीपैड के लिए करीब 50 करोड़ रुपये से नये भवन बनाने की योजना है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिम्स में बिना मान्यता के ही पारा मेडिकल कोर्स शुरू कर दिया गया. अब विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. छात्र आंदोलन करने को उतारू है. हमने आश्वासन दिया है कि कोर्स की मान्यता के लिए प्रयास किया जा रहा है.

सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि जब से मेडिकल की सीट कम होने की जानकारी मिली, हम सीट बचाने के लिए प्रयास कर रहे है. रिम्स की कई मशीनों में जंग लग रही है. इस पर भी निदेशक को ध्यान देना चाहिए. नर्सिग कॉलेज की प्राचार्य फैकल्टी की समस्या बता रही हैं. लिफ्ट खराब है. शिलान्यास के मौके पर रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी, डीन डॉ एसएन चौधरी, रिनपास के निदेशक डॉ केके सिन्हा सहित रिम्स के चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजूद थे.

पदोन्नति के लिए शीघ्र होगी बैठक
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एमसीआइ के मानकों के हिसाब से कुछ प्रोफेसर कम है. हम चिकित्सकों की पदोन्नति के लिए 19 अगस्त को बैठक करेंगे. तीन चार दिन में रिम्स की नियमावली पर मुहर लग जायेगी. नियमावली बन जाने से ऐसी कई दिक्कतें दूर हो जायेंगी. रिम्स की नर्सो को स्थायी किया. रिम्स के कई कर्मचारी अनुबंध पर है हम उनके बारे में भी विचार कर रहे है.

पुराना सदर अस्पताल बंद नहीं होगा: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पुराना सदर अस्पताल बंद नहीं होगा. हम 550 बेड वाले नये सदर अस्पताल को देश के अच्छे अस्पताल को देना चाहते हैं. इसके लिए मेदांता एवं अपोलो चेन्नई से बातचीत चल रही है. नये सदर अस्पताल में 25 प्रतिशत गरीब लोगों का इलाज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें