10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू माफिया के संदेह में आठ हिरासत में

डोमचांच : बंगाखलार पंचायत की 250 एकड़ जमीन को भूमाफियाओं द्वारा हड़पने की साजिश का खुलासा होने की संभावना बढ़ी है. इस संबंध में ग्रामीणों ने विश्वजीत राय (पिता समल राय), पवन कुमार (पिता झगरनाथ), भोला गुप्ता (पिता स्व कन्हाय), उदय पांडेय (स्व किशन पांडेय, सभी मधुपुर निवासी), प्रमोद कुमार (पिता पोखन साव, देवली), विजय […]

डोमचांच : बंगाखलार पंचायत की 250 एकड़ जमीन को भूमाफियाओं द्वारा हड़पने की साजिश का खुलासा होने की संभावना बढ़ी है. इस संबंध में ग्रामीणों ने विश्वजीत राय (पिता समल राय), पवन कुमार (पिता झगरनाथ), भोला गुप्ता (पिता स्व कन्हाय), उदय पांडेय (स्व किशन पांडेय, सभी मधुपुर निवासी), प्रमोद कुमार (पिता पोखन साव, देवली), विजय मंडल पिता होरोल मंडल, हीरोडीह को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है.

उनके पास खाता संख्या एक से 45 तक की फरजी वंशावली, फरजी प्रमाण पत्र और देवकी देवी पति विकास, रामचंद्र सिंह पिता महादेव सिंह, शिव कुमार सिंह स्व छोटू सिंह, अमर सिंह पिता स्व भेरू सिंह, राजेद्र सिंह पिता स्व गणोश सिंह, हेमलाल सिंह पिता बुधन सिंह के नाम से कटायी गयी रसीद बरामद की गयी है.

जिसके फरजी होने की पूरी संभावना है. हिरासत में लिये गये लोगों ने मुखिया महादेव सिंह को कागजात दिखाते हुए कहा कि वे जिंदल कंपनी को जमीन देना चाहते हैं, मगर मुखिया ने कागजातों को फरजी पाया. सीओ संदीप कुमार मधेसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल 2010-11 का रजिस्टर नहीं मिल पाया है. वहीं काटी गयी रसीद का वोलूम भी नहीं मिल रहा है. हिरासत में लिये सभी लोग जेएच15-7475 की बोलरो से आये थे.

उनका कहना है कि वे चास बोकारो के विकास उर्फ किशन व सिद्धांत के कहने पर यहां आये हैं. मामले की बारिकी से जांच होने पर एक और नये भूमि घोटाला का पर्दाफाश होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें