रांची: विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने गुरुवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति की जानकारी ली.
अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का लक्ष्य है, जबकि मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्त के लिए नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया चल रही है. अध्यक्ष ने शिक्षक नियुक्ति में झारखंड के लोगों को प्राथमिकता देने की बात कही.
विधानसभा अध्यक्ष ने सारठ में संथालडीह व ओझाडीह स्थित स्कूल के सभी मापदंड पूरा किये जाने के बाद भी अपग्रेड नहीं किये जाने के बारे में जानकारी मांगी. अधिकारियों ने बताया कि देवघर जिले में 53 अतिरिक्त वर्ग कक्ष बनाने की स्वीकृति दी गयी है. विद्यालयों में उपस्कर व वर्ग कक्ष की कमी के कारण पठन-पाठन प्रभावित होने की बात कही गयी. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.