रांची: वर्तमान विधानसभा में विधायकों को छठी बार विधायक कोष की राशि रिलीज कर दी गयी है. राज्य के चार विधानसभा क्षेत्र बरहेट, चक्रधरपुर, विश्रमपुर व बहरागोड़ा को छोड़ कर शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए शत प्रतिशत राशि आवंटित की जा रही है. इन चारों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों ने लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. सीट खाली होने के कारण इन क्षेत्रों के लिए राशि जारी नहीं की जा रही है.
कैबिनेट ने 50 फीसदी राशि देने की सहमति दी थी : पूर्व में हुई कैबिनेट की बैठक में मौजूदा विधानसभा सदस्यों को 50 फीसदी राशि देने पर सहमति बनी थी. चुनाव के बाद इसी वित्तीय वर्ष में नये विधायक आयेंगे, तो 50 फीसदी राशि उन्हें दी जायेगी.
क्यों दी शत प्रतिशत राशि
विधायक कोष की शत प्रतिशत राशि जारी करने को लेकर ग्रामीण विकास विभाग का तर्क है कि कैबिनेट में तय हुआ था कि जिन विधायकों का कार्यकाल तीन माह का होगा, उन्हें राशि नहीं दी जायेगी. वहीं, विधायकों के तीन माह से नौ माह के कार्यकाल होने पर 50 फीसदी राशि दी जायेगी. नौ माह से अधिक समय होने पर 100 फीसदी राशि देने का प्रावधान होगा. ऐसे में विभाग ने विधानसभा को पत्र लिख कर विधायकों का कार्यकाल मांगा. विधानसभा ने बताया कि मौजूदा विधायकों का कार्यकाल नौ माह तीन दिनों का हो रहा है. यानी एक अप्रैल 2014 से तीन जनवरी 2015 तक नौ माह तीन दिन का समय हो रहा है. विधानसभा ने लिखा है कि विधायकों का कार्यकाल तीन जनवरी 2015 तक होगा. ऐसी स्थिति में नौ माह से अधिक का कार्यकाल हो रहा है, जिस वजह से उन्हें पूरी राशि दी जायेगी. फिलहाल इसे ही मानक मान कर राशि रिलीज करने का आदेश दिया गया है.