रांची: झारखंड में विधानसभा का चुनाव नवंबर में हो सकता है. न्यूज चैनल इंडिया टीवी के अनुसार, चुनाव आयोग हरियाणा में अक्तूबर में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में है. वहीं, आयोग झारखंड में त्योहारों के बाद नवंबर में चुनाव करा सकता है.
झारखंड के साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव भी हो सकता है. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. न्यूज चैनल के अनुसार 26 अगस्त को चुनाव आयोग चुनाव की तिथियों की घोषणा कर सकता है. हरियाणा में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 28 अक्तूबर को समाप्त हो रहा है. इससे पहले चुनाव संपन्न करा कर नयी सरकार का गठन किया जाना है. वहीं, महाराष्ट्र में नौ नवंबर को और झारखंड में चार जनवरी 2015 को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. जम्मू कश्मीर में भी इस साल के अंत तक चुनाव कराये जा सकते हैं.
आयोग ने की थी बैठक : चुनाव आयोग ने सोमवार को झारखंड में चुनाव को लेकर दिल्ली में समीक्षा बैठक की थी.
बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत, दोनों चुनाव आयुक्त, झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके जाजोरिया सहित कई अधिकारी शामिल थे. बैठक में चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा हुई थी. आयोग नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण झारखंड में केंद्रीय बलों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध कराना चाहता है.