अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
बोकारो : कांग्रेस को मजबूत करना है. इसके लिए महिला कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा. कांग्रेस राज्य की सभी सीटों से चुनाव लड़ने को तैयार है. कार्यकर्ताओं के बीच से ही पार्टी उम्मीदवार बनाया जायेगा. इसलिए कार्यकर्ता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का चयन शुरू कर दें.
यह कहना है झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी बीके हरि प्रसाद का. वह सोमवार को कांग्रेस बोकारो जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में को संबोधित कर रहे थे. दो दिन पूर्व अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा झारखंड को छत्तीसगढ़ बनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि झारखंड को झारखंड ही रहने दें.
झारखंड देश का सबसे अच्छा प्रदेश है. इसे विकसित करने की जिम्मेवारी सभी को मिलकर उठानी होगी. यह काम कांग्रेस ही पूरा कर सकती है. उन्होंने कहा : झारखंड में विकास की अपार संभावनाएं हैं. सिर्फ इसे तलाशने की जरूरत है.
झारखंड में भाजपा ने सबसे अधिक शासन किया. फिर भी कुछ नहीं हुआ. अब भाजपा के राष्ट्रीय नेता बड़ी-बड़ी बात कर झारखंडी जनता को बरगला रहे हैं. ऐसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई से अच्छे दिनों की शुरुआत की है.
इस बात को यहां की जनता जान चुकी है. श्री प्रसाद ने कहा : भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह भगोड़ा हैं. हत्या के आरोप में गुजरात सरकार ने राज्य से बहार निकाला था. एक आरोपित देश में अच्छी दिन लाने की बात करता है. कहा : भाजपा गुजरात मॉडल की बात करती है, जबकि गुजरात में 74 प्रतिशत बच्चे कुपोषण से ग्रसित हैं.