14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाउन प्लानिंग देखने विदेश जायेंगे मंत्री पासवान

रांची: नगर विकास विभाग के मंत्री सुरेश पासवान विदेश दौरे की तैयारी में हैं. वह अपने आप्त सचिव पारसनाथ यादव के साथ स्पेन, नीदरलैंड और स्विट्जरलैंड जाकर वहां की नागरिक सुविधाओं का अध्ययन करना चाहते हैं. नगर विकास विभाग ने इस बारे में प्रस्ताव तैयार किया है. इनके साथ नगर विकास विभाग के सचिव अजय […]

रांची: नगर विकास विभाग के मंत्री सुरेश पासवान विदेश दौरे की तैयारी में हैं. वह अपने आप्त सचिव पारसनाथ यादव के साथ स्पेन, नीदरलैंड और स्विट्जरलैंड जाकर वहां की नागरिक सुविधाओं का अध्ययन करना चाहते हैं. नगर विकास विभाग ने इस बारे में प्रस्ताव तैयार किया है. इनके साथ नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिन्हा और टाउन प्लानर गजानंद राम को भी विदेश दौरे पर जाने के लिए मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए संलेख तैयार किया गया है. विदेश दौरा 16 से 25 अगस्त तक प्रस्तावित है. कहा गया है कि स्पेन के बार्सिलोना, नीदरलैंड के एमस्टरडम और स्विट्जरलैंड के ज्युरिख में टाउन प्लानिंग, शहरों की आधारभूत संरचनाओं और नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में प्रशंसनीय काम हुआ है. झारखंड में उन विकसित व्यवस्था का अध्ययन कर अनुकरण किया जा सकता है. राज्य की जनता को इसका लाभ मिल सकेगा. नगर विकास विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग की सहमति मिल चुकी है.

एग्जक्यूटिव क्लास में यात्र करेंगे
मंत्रिमंडल को भेजे गये संलेख में बताया गया है कि मंत्री सुरेश पासवान हवाई जहाज के एग्जक्यूटिव क्लास में यात्र करेंगे. उनके साथ जा रहे नगर विकास सचिव समेत अन्य पदाधिकारी सामान्य श्रेणी में यात्र करेंगे. मंत्री की हवाई यात्र, विदेशों में रुकने और भ्रमण पर 6.18 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं, पदाधिकारियों की यात्र और भ्रमण पर 15.73 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.

कुल 24.50 लाख खर्च होंगे
मंत्री और उनके पदाधिकारियों की विदेश यात्र पर 2.5 लाख रुपये प्रति व्यक्ति के खर्च का प्रस्ताव है. यह राशि प्रति व्यक्ति 100 डॉलर का दैनिक खर्च को अनुमान्य मान कर निर्धारित की गयी है. पांच लोगों के आठ दिन के विदेश दौरे पर कुल 2.48 लाख रुपये रोजमर्रा के खर्च का अनुमान है. हवाई यात्र समेत अन्य खर्च जोड़ कर मंत्री व पदाधिकारियों की विदेश यात्र पर कुल 24.50 लाख रुपये खर्च करने की अनुमति मांगी गयी है.

पहले भी विदेश जा कर देख चुके हैं मंत्री
झारखंड सरकार के मंत्री अपने अधिकारियों के साथ पहले भी विदेश यात्र कर चुके हैं. उनके विदेश दौरों पर लाखों रुपये खर्च किये जा चुके हैं. पूर्व नगर विकास मंत्री रघुवर दास और हरिनारायण राय अधिकारियों के साथ क्रमश: चीन और सिंगापुर का दौरा कर चुके हैं. वहीं, खेल मंत्री सुदेश महतो भी अधिकारियों को लेकर जर्मनी की यात्र कर चुके हैं. हालांकि इन मंत्रियों के विदेश दौरे का लाभ झारखंड को अब तक नहीं मिल सका है.

‘‘ बाहर जायेंगे, तो कुछ लेकर ही आयेंगे. दौरे का लाभ झारखंड और यहां के लोगों तक पहुंचायेंगे. कागजात पूरे नहीं होने के कारण गुरुवार की कैबिनेट में मामला आ नहीं सका. चुनाव भी सिर पर है. अब आगे का आगे देखेंगे.

सुरेश पासवान, मंत्री, नगर विकास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें