बड़बिल : बड़बिल थाना क्षेत्र के हयरपुर में एक कलवर्ट के नीचे से दो टिफिन बम सीआरपीएफ जवानों ने बरामद किया है. ये बम गश्त के क्रम में मिले. सीआरपीएफ की सूचना पर शाम पांच बजे बड़बिल थाना प्रभारी व एसडीपीओ समेत कई अधिकारी वहां पहुंचे.
इसके बाद क्योंझर से आये बम निरोधक दस्ते ने बम को कलवर्ट के नीचे से निकाला. मौके पर भारी मात्र में जिलेटीन, उरिया, प्लेट (लौह अयस्क), डेटोनेटर, कांटी, बैटरी तथा तार बरामद किये गये. इस संबंध में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट पीके घोष ने बताया कि बटालियन के जवानों को रूटीन गश्त के क्रम में ये विस्फोटक मिले. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.