जमशेदपुर : हावड़ा मुंबई रूट में प्रस्तावित थर्ड रेल लाइन का काम किया जा रहा है. इसके लिए खड़गपुर श्यामचक्र के बीच गुरुवार से 72 घंटे का मेगा रेल ब्लॉक लिया गया है. गुरूवार को रांची हावड़ा इंटरसिटी (ट्रेन संख्या 22892) और हावड़ा रांची इंटरसिटी (ट्रेन संख्या 22891) टाटा नहीं आयी.
शुक्रवार और शनिवार को भी ये दोनों ट्रेन टाटानगर नहीं आयेंगी. इन दोनों ट्रेनों को आसनसोल, धनबाद के रास्ते परिचालन कराया जा रहा है. गुरूवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस( एलटीटी) मुंबई से गोवहाटी कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस भी टाटा नहीं आयी. यह ट्रेन आसनसोल के रास्ते गुवाहाटी के लिए रवाना हुई.