रांची: रांची के पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव ने झाविमो छोड़ दिया है. श्री शाहदेव ने पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. श्री शाहदेव सात अगस्त यानी गुरुवार को या फिर 10 अगस्त को भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इस बाबत भाजपा के प्रदेश नेताओं के साथ उनकी बातचीत हुई. श्री शाहदेव ने पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, रघुवर दास, सरयू राय समेत पार्टी के प्रमुख नेताओं से बातचीत की है.
बाबूलाल मरांडी को भेजे गये पत्र में श्री शाहदेव ने इस्तीफा देने के दो कारण बताये हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठनात्मक ढांचा को मजबूत करने के लिए अवसर नहीं दिया गया. मेरी ओर से संगठन को मजबूत करने के लिए दिये गये सुझाव को कुछ पदाधिकारियों ने सिरे से खारिज कर दिया. मेरा राजनीतिक उद्देश्य आम जनता का कार्य और उनकी सेवा करना है. राजनीतिक दल इस उद्देश्य की पूर्ति का एक बड़ा माध्यम है.
परंतु पिछले कई दिनों से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पार्टी आम जनता के मुद्दों को समझ नहीं पा रही है अथवा समझना नहीं चाह रही है. श्री शाहदेव पिछले हटिया विधानसभा उप चुनाव में झाविमो के प्रत्याशी के तौर चुनाव लड़े थे. वे दूसरे स्थान पर रहे थे. श्री शाहदेव के साथ युवा मोरचा के केंद्रीय सचिव उज्जवल शाहदेव, ग्रामीण जिला सचिव रमेश नाथ शाहदेव, युवा मोरचा के रूद्र प्रताप सिंह, शाहबीर लोहरा, अख्तर अंसारी ने भी झाविमो से इस्तीफा दे दिया है.