7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक देकर भी दामाद को संतुष्ट नहीं कर पाये, दहेज की खातिर हत्या !

मांडर: मांडर थाना क्षेत्र के बंझिला गांव में 22 वर्षीया सफीदा खातून को दहेज की खातिर मंगलवार को मार दिये जाने का मामला सामने आया है. सफीदा सात माह की गर्भवती थी. मामले को लेकर मृतका के मायकेवालों ने सफीदा के पति चांद मोहम्मद, ससुर, सास व देवर के खिलाफ मांडर थाना में नामजद प्राथमिकी […]

मांडर: मांडर थाना क्षेत्र के बंझिला गांव में 22 वर्षीया सफीदा खातून को दहेज की खातिर मंगलवार को मार दिये जाने का मामला सामने आया है. सफीदा सात माह की गर्भवती थी. मामले को लेकर मृतका के मायकेवालों ने सफीदा के पति चांद मोहम्मद, ससुर, सास व देवर के खिलाफ मांडर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पुलिस ने सफीदा के पति चांद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है़ मायकेवालों का आरोप है दहेज में एक लाख रुपया नहीं देने के कारण उसके पति व ससुरालवालों ने जहर पिला कर उसे मार दिया है. मांडर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है़

इधर, मंगलवार की सुबह बंझिला गांव से मोहम्मद अंसारी को सूचना दी गयी कि सफीदा की मौत हो गयी है. मायकेवालों के अनुसार, जब वे यहां पहुंचे, तो सफीदा का शव बिस्तर पर पड़ा था. मायकेवालों को शक है कि गला घोंट कर व जहर पिला कर सफीदा की हत्या की गयी है. वहीं, मांडर थाना क्षेत्र में सवा महीने के अंदर दहेज के लिए गर्भवती की हत्या का यह दूसरा मामला है़ इससे पहले यहां 24 जून 2014 को लोयो गांव में नसीमा परवीन नामक एक महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी. नसीमा परवीन को भी सात माह का गर्भ था़

सफीदा व चांद मोहम्मद ने प्रेम विवाह किया था
कैरो (कुड़ू) के गुड़ीबाघी निवासी मोहम्मद अंसारी की पुत्री सफीदा खातून की शादी चांद मोहम्मद के साथ 13 जुलाई 2013 को हुई थी़ दोनों ने प्रेम विवाह किया था़ आरोप है सफीदा को शादी के बाद से ही ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था़ इसे लेकर सफीदा ने बंझिला गांव की अंजुमन कमेटी में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी थी. उसके बाद भी यह सिलसिला रूका नही था़ नकद व बाइक की मांग को लेकर सफीदा के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. इस बात की जानकारी मिलने पर उसके पिता ने जमीन बेच कर दामाद को एक बाइक खरीद कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें