झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे
रांची : झाविमो से भाजपा में गये चार विधायकों समरेश सिंह, निर्भय शाहबादी, चंद्रिका महथा व जयप्रकाश भोक्ता के दल-बदल पर स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने संज्ञान लिया है. इन चारों के वोटिंग अधिकार पर रोक लगा दी है.
स्पीकर ने झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की शिकायत पर यह कार्रवाई की है. चारों विधायकों को दल-बदल के मामले में चार अगस्त तक स्पष्टीकरण देने को कहा है. श्री भोक्ता ने बताया : बाबूलाल मरांडी व प्रदीप यादव ने पत्र के माध्यम से सूचित किया कि उनके चार विधायक भाजपा में शामिल हो गये हैं. उन्होंने संविधान की 10 वीं अनुसूची के तहत कार्रवाई की मांग की है.
मुझे शनिवार को पत्र मिला. पत्र मिलते ही मैंने चारों विधायकों से जवाब मांगा है. चारों विधायकों के वोटिंग अधिकार सीज कर दिये गये हैं. अब इन चारों विधायकों के जवाब का इंतजार है. आगे संविधान के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.