रांची: आइआइएम, रांची के एक वरिष्ठ अधिकारी पर वहां काम कर चुकी एक युवती ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है. आइआइएम में काम करने वाली किसी महिला द्वारा पुरुष कर्मियों पर यह तीसरा आरोप है.
युवती ने शिक्षा मंत्री को आवेदन देकर वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है. आवेदन के मुताबिक, युवती को करीब 15 माह पहले नौकरी से निकाल दिया गया था. युवती ने अधिकारी पर आरोप लगाया है कि आइआइएम रांची में योगदान करने के साथ ही अधिकारी ने उसके खिलाफ अभियान चला दिया. उसका शारीरिक शोषण करने के उद्देश्य से अधिकारी द्वारा उसे देर रात तक कार्यालय में काम करने के लिए रुकने को कहा गया.
जब उसने देर रात तक रुकने से इनकार कर दिया, तब उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. फिर बार-बार स्पष्टीकरण पूछा गया. युवती द्वारा सभी स्पष्टीकरण का समय पर जवाब भी दिया गया. युवती ने उस वक्त पूरे मामले की जानकारी आइआइएम रांची के तत्कालीन निदेशक एमके जेवियर को भी ई-मेल से दी थी.