रांची: आइआइएम रांची की महिला फैकल्टी के साथ एक के बाद एक हो रही र्दुव्यवहार की घटना की जानकारी केंद्र सरकार को दे दी गयी है. एक सप्ताह के अंदर संस्थान की दूसरी महिला फैकल्टी के साथ र्दुव्यवहार का मामला सामने आया है. मंगलवार को संस्थान की एक और महिला फैकल्टी ने अपने ही संस्थान के कोर फैकल्टी के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. महिला द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर इसकी जानकारी भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग को दी गयी है. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में केंद्रीय अधिकारी से बात करने की भी बात कही है. राज्य सरकार को केंद्र के जवाब का इंतजार है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
शिक्षा मंत्री से की थी शिकायत : आइआइएम में महिला फैकल्टी के साथ र्दुव्यवहार का मामला इससे पूर्व भी सामने आ चुका है. कुछ दिन पूर्व ही एक महिला फैकल्टी ने इसकी शिकायत शिक्षा मंत्री से की थी.शिक्षा मंत्री ने महिला फैकल्टी को मामले की जांच कराने व दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
पूछताछ के लिए आइआइएम गयी पुलिस
आइआइएम(आर) में महिला फैकल्टी द्वारा संस्थान में र्दुव्यवहार और मानसिक प्रताड़ना के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. बुधवार को दिन के करीब 11.30 बजे कोतवाली थाना की पुलिस आइआइएम पहुंची. पुलिस वहां आरोपी फैकल्टी से पूछताछ करने गयी थी, लेकिन बिना पूछताछ किये ही वापस लौट आयी. पूछताछ के लिए डीएसपी भी आनेवाले थे, लेकिन वह नहीं आ सके. आइआइएम पहुंचे पुलिस अधिकारी ने मामले के संबंध में संस्थान के दूसरे लोगों से जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह के अंदर आइआइएम की दो महिला फैकल्टी ने अपने ही संस्थान के दो फैकल्टी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये हैं. मामला सामने आने के बाद आइआइएम प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन किया है. दोनों महिला फैकल्टी ने पुलिस में भी शिकायत की है. पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
आइआइएम की महिला फैकल्टी के साथ र्दुव्यवहार के मामले में राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने डीजीपी को पत्र लिख कर मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है. श्रीमती माजी ने कहा कि इस मामले को लेकर आयोग गंभीर है. आयोग भी अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रहा है.
आइआइएम की महिला फैकल्टी ने शिकायत की थी. उनसे आवेदन जमा लिया गया है. इसकी सूचना केंद्र सरकार को दी गयी है. एमएचआरडी भारत सरकार के अधिकारियों से बात की जायेगी. भारत सरकार के जवाब का इंतजार है. मामले में जल्द ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
गीताश्री, उरांव, शिक्षा मंत्री