गुमला : पालकोट प्रखंड स्थित तेली मोहल्ला निवासी नेत्रहीन बहनें कौशल्या कुमारी व पूनम कुमारी का रांची के बहु बाजार चुटिया स्थित नेत्रहीन स्कूल में दाखिला हो गया है.छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला के दोनों बहनों को गोद लेकर उनकी आगे की शिक्षा के लिए नेत्रहीन स्कूल में नामांकन कराया है. समाज के जिला अध्यक्ष मुनेश्वर कुमार साहू ने कहा दोनों बहनें जब तक चाहेंगी पढ़ाई करेंगी. पढ़ाई-लिखाई व छात्रावास का जितना भी खर्च आयेगा.
उसे समाज वहन करेगा. साहू ने कहा कि प्रभात खबर में नेत्रहीन बहनों का समाचार छपने के बाद समाज ने दोनों को गोद लिया है. बुधवार को उन्हें रांची ले जाकर स्कूल में नामांकन कराया गया है. दोनों बहनों की शादी कराने की जिम्मेवारी समाज ने ली है.