चंदवा : हरैया (अलौदिया) में डायन-बिसाही को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. इनमें तेतरी देवी, पुत्र हरि साव, पोता विकास कुमार व पोती रेखा देवी शामिल हैं.तेतरी देवी का हाथ टूट गया है. घटना मंगलवार तड़के की है. तेतरी देवी घर के सामने बर्रा व अन्य सामान बना कर बेचती है. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घटना की सूचना चंदवा थाना को दे दी गयी है. मिथिलेश कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार व परमेश्वर साव को मारपीट का आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. खबर लिखे जाने तक आरोपी फरार थे.
क्या है मामला
हरैया (अलौदिया) निवासी बसंती देवी (50) लंबे समय से बीमार थी. मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गयी. इसके बाद बसंती के परिजन उग्र हो गये. आरोप लगाया कि तेतरी देवी ही डायन-बिसाही कर उसके घर को बरबाद कर रही है.
इसके बाद मृतका के परिवार के मिथिलेश कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार व परमेश्वर साव तेतरी के घर पहुंचे. परिजनों के साथ मारपीट की. आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार भूमि विवाद के मामले में मृतका बसंती देवी का पति रंथु साव एक सप्ताह पहले जेल गया है. वहीं तेतरी देवी का पुत्र तुलसी साव भी लातेहार उपकारा में बंद है.