17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा के लिए केंद्र से मांगे 3000 करोड़

रांची: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिख कर मनरेगा बजट 3000 करोड़ रुपये करने का आग्रह किया है. मंत्री केएन त्रिपाठी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी को लिखा है कि केंद्र सरकार ने झारखंड के बजट में कटौती कर दी है. इस तरह राज्य का बजट करीब 658 […]

रांची: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिख कर मनरेगा बजट 3000 करोड़ रुपये करने का आग्रह किया है. मंत्री केएन त्रिपाठी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी को लिखा है कि केंद्र सरकार ने झारखंड के बजट में कटौती कर दी है.

इस तरह राज्य का बजट करीब 658 करोड़ रुपये ही रह गया है, जबकि यहां करीब 3200 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत कर ली गयी है. केंद्र सरकार ने वर्ष 2014-15 के लिए 1605 करोड़ रुपये का श्रम बजट (5.75 करोड़ श्रम दिवस) स्वीकृत किया था. इसके आलोक में सारी योजनाएं स्वीकृत की गयी है. मंत्री ने लिखा है कि ऐसे में बजट 3000 करोड़ रुपये कर दिया जाये.

कैसे निबटेंगे सूखे से : मंत्री ने यह भी लिखा है कि राज्य में सूखे की स्थिति है. पलामू, गढ़वा व रामगढ़ में क्रमश : 78, 84 व 72 फीसदी वर्षा कम हुई है. राज्य के 24 में से 17 जिले उग्रवाद प्रभावित हैं. वहीं 23 जिले पिछड़े हैं. ऐसे में बजट में कटौती करना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराने पर बुरा असर डालेगा.

पूर्व मंत्री भी हुए थे सहमत : मंत्री ने लिखा है कि पूर्व मंत्री गोली नाथ मुंडे से भी मिल कर 3000 करोड़ रुपये देने का आग्रह किया था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि मदद की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें