ईदगाह व मसजिद के आसपास के इलाकों में साफ-सफाई
रांची : ईदगाहों व मसजिदों में ईद की नमाज की तैयारी अंतिम चरण में है. रंग-रोगन का काम लगभग पूरा हो गया है. वहीं अब घास की कटाई-छंटाई चल रही है. बारिश के मौसम को देखते हुए ईदगाह कमेटी की ओर से निर्णय लिया गया है कि यदि जोरदार बारिश होती है, तो नमाज ईदगाह के बजाय मसजिद में अता की जायेगी.
मसजिद में यदि लोगों की भीड़ अत्यधिक हो जायेगी, तो नमाज दो बार में पढ़ी जायेगी. रांची व डोरंडा ईदगाह में नमाजियों को नमाज पढ़ने में असुविधा न हो, इसके लिए फर्श की ढलाई करवायी जा रही है. हरमू रोड स्थित ईदगाह में दस हजार स्कवायर फीट एरिया की ढलाई की गयी है.
वहीं, डोरंडा ईदगाह में एक फ्लोर की पहले ही ढलाई हो गया थी, दूसरे फ्लोर की भी ढलाई की गयी है. डोरंडा ईदगाह कब्रिस्तान व जामा मसजिद कमेटी की ओर से यहां की तैयारी करायी जा रही है. अध्यक्ष अनवर खां ने कहा कि तैयारी के संबंध में सभी सदस्यों की बैठक भी हुई है और इसमें कई कार्य करवाये जाने का निर्णय भी लिया गया है.
कार्य की देखरेख में जुबैर अहमद, आसिफ इकबाल, परवेज अहमद, आफताब खलील, हाजी मुख्तार सहित अन्य सदस्य लगे हुए हैं. पूरे मैदान में फ्लैक्स आदि भी बिछाया जायेगा, ताकि नमाज पढ़ने में कोई दिक्कत न हो. अंजुमन की नयी कमेटी की ओर से भी इस बार ईदगाह में बेहतर व्यवस्था की जा रही है.
वहीं, अन्य ईदगाहों व मसजिदों में भी जोर-शोर से तैयारी हो रही है. बारिश आदि को देखते हुए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. पानी से लेकर बिजली व्यवस्था तक को दुरुस्त कर लिया गया है. ईदगाह व मसजिद के आसपास के इलाकों में भी साफ सफाई की जा रही है.
रांची व डोरंडा ईदगाह में दिन के दस बजे नमाज होगी. रांची में मौलाना मुफ्ती अनवर कासमी व डोरंडा में मौलाना अलकमा सिबली नमाज अदा करायेंगे. डोरंडा ईदगाह में बारिश की स्थिति में डोरंडा जामा मसजिद में नमाज होगी. इसके समय की घोषणा ईद से पूर्व की स्थिति को देख कर कर दी जायेगी.
वहीं रांची ईदगाह की नमाज जामा मसजिद में दिन के दस बजे होगी. डोरंडा ईदगाह में बारिश की स्थिति में यह नमाज जामा मसजिद परिसर जैप वन में होगी. जामा मसजिद में पहली जमात सुबह साढ़े नौ बजे व दूसरी जमात दस बजे होगी.
डोरंडा परासटोली ईदगाह में साढ़े नौ बजे नमाज होगी. यहां कारी अलीमुद्दीन नमाज पढ़ायेंगे. बारिश की स्थिति में यह नमाज मसजिद में 8.45 बजे व साढ़े नौ बजे होगी. इसे कारी अलीमुद्दीन व हाफिज मिकाइल पढ़ायेंगे. बरियातू ईदगाह में साढ़े नौ बजे नमाज होगी. बारिश की स्थिति में यह नमाज बरियातू मसजिद में सवा नौ व 9.45 बजे होगी. यहां मुफ्ती जियाउल हक नमाज अदा करायेंगे. कांके ईदगाह में दिन के 10 बजे नमाज होगी. रांची में सबसे पहले अहले हदीश मसजिद में ईद की नमाज अदा की जायेगी. यहां प्रात: साढ़े सात बजे नमाज होगी.