भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा
भाजपा की राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला
रांची : पार्टी में मीडिया से जुड़े लोग प्रचार स्तंभ हैं, जो पार्टी के विभिन्न आयामों को समाज के सामने लाते हैं. मील के पत्थर के रूप में काम करते हैं.ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी की सफलता में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, जहां पार्टी के कार्यकर्ता नहीं पहुंच सके, वहां मीडिया ने मोदी की बातों को पहुंचा दिया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पार्टी में यदि मीडिया संयोजक पूरी तरह अपडेट है, तो पार्टी भी अपडेट रहेगी. उन्होंने कहा कि मीडिया से जुड़े लोगों का काम 24 घंटे का होता है.
उन्हें पार्टी के विचारों, कार्यक्रमों तथा समाज के घटनाक्रम से सदैव संवेदनशील बने रह कर पूरी तरह जुड़े रहने की आवश्यकता है. इसी पर पूरी सफलता निर्भर करती है.
संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी में मीडिया से जुड़े लोग ही संगठन और मीडिया के बीच सेतु का काम करते हैं. कार्यशाला में विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता अजय मारू, प्रेम मित्तल, प्रदीप सिन्हा, कमाल खां ने किया. संचालन मीडिया प्रभारी सांवरमल अग्रवाल और विषय प्रवेश सह मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक ने किया.
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा, बिरंची नारायण, दिनेश उरांव, मंजु रानी, महामंत्री बालमुकुंद सहाय, अशोक भगत, प्रशिक्षण प्रमुख गणोश मिश्र, सूर्यमणि सिंह, उमाशंकर केडिया, संजय सेठ, रमेश पुष्कर, चंद्र प्रकाश, रविनाथ किशोर, मनोज सिंह, डॉ राजकुमार, काजिम कुरैशी, संध्या विश्वास, अशोक बड़ाइक, तारिक इमरान सहित सभी जिलों के मीडिया एवं सह मीडिया प्रभारी तथा मोरचों के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं सह मीडिया प्रभारी व पार्टी से जुड़े लोग उपस्थित थे.