रांची : पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी की अफवाह शनिवार की शाम उड़ी. पुलिस प्रवक्ता अनुराग गुप्ता ने बताया कि ओड़िशा के संदरगढ़ जिला के बिरसा नगर थाना क्षेत्र मनोज गोप को गिरफ्तार किया गया है.वह पीएलएफआइ का उग्रवादी है. पुलिस ने दिनेश गोप की गिरफ्तारी से इनकार किया है. पुलिस के अन्य अधिकारी ने बताया कि मनोज गोप को संबलपुर में रख कर दोनों राज्यों की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उल्लेखनीय है कि पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन चला रही है. ऑपरेशन के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दिनेश गोप खूंटी से भाग निकला है.
खबर यह भी है कि दिनेश गोप गुमला के रास्ते छत्तीसगढ़ भाग चुका है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के बाहर दिनेश गोप के छिपने का कहां- कहां ठिकाना है. उसे कौन लोग संरक्षण दे सकते हैं. इसके संबंध में पुलिस पता लगा रही है.