पाकुड़िया/हिरणपुर : शुक्रवार की देर रात सांप काटने से दो महिला व एक बच्ची की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक, पाकुड़िया प्रखंड के झरिया गांव निवासी प्रिया हांसदा (12)व फुलमुनी किस्कू (48) अपने घर में सोयी थी, तभी सांप ने डस लिया.परिजनों ने इलाज के लिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया, लेकिन सांप काटने की दवा नहीं रहने के कारण यहां से रेफर कर दिया गया. दोनों मरीजों के परिजन बेहतर इलाज के लिए रामपुरहाट ले जा रहे थे. जहां रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना हिरणपुर प्रखंड के सुंदरपुर गांव की है.
सुंदरपुर गांव निवासी झरना पाल (48) अपने घर में सोयी थी. देर रात्रि को उसे भी सांप ने डस लिया. यहां भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीवेनम उन्हें मिल पायी. मजबूरन बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल झरना पाल को लाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.